रामगढ़वा। एकता श्री गणेश पूजा परिसर से बाइक चोरी में एक व्यक्ति गिरफ्तार
पूर्वी चम्पारण, चम्पारण टूडे। थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामगढ़वा में पुलिस ने गस्ती दरम्यान में एक बाइक चोरी में एक चोर को गिरफ्तार कर लिया हैं। उक्त जानकारी देते हुएं थाना प्रभारी सह एसआई अजीत कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की मध्य रात्रि में दही बाजार में हो रही एकता गणेश पूजा समिति के परिसर से एक ब्लैक हीरो स्पलेंडर गाड़ी न० बीआर 05ए 0367 बाइक चोरी हो गई। जिसमें सूचना मिलने पर छापेमारी कर रामगढ़वा नील कमल मॉल के समीप हीरो बाइक सहित चोर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। वही गिरफ्तार चोर पूछताछ में सकरार गांव निवासी महावीर महतो का पुत्र अखिलेश कुमार बतायी गई। बाइक चोरी में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार अखिलेश कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं। गस्ती दरम्यान में मौके पर एसआई शिवम सिंह,रंजू कुमारी सहित सिपाही बल व चौकीदार मौजूदा थे।