रसोई गैस, पेट्रोल की बढ़ती महंगाई पर जनता कोंग्रेस पार्टी ने किया धरना प्रदर्शन

रसोई गैस, पेट्रोल की बढ़ती महंगाई पर जनता कोंग्रेस पार्टी ने किया धरना प्रदर्शन

मोतिहारी। पु.च.
रसोई गैस, पेट्रोल की बढ़ती महंगाई पर जनता पार्टी के नेताओं ने गाँधीचौक मोतिहारी में किया धरना प्रदर्शन व चक्का जाम। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर महताब साहब के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष बिहार अशरफ अली अंसारी ने बताया कि देश में आए दिन पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के महंगाई और बापू के कर्म भूमि बापू धाम मोतिहारी में एयरपोर्ट के मांग को लेकर जनता कांग्रेस पार्टी के तरफ से धरना प्रर्दशन किया गया । बढ़ती हुई महंगाई, बाढ़ राहत में सरकारी राहत नही पहुचाने ,ओबीसी को आरक्षण खत्म करने लगातार पेट्रोल ,डीजल के कीमतो में बढ़ोतरी हो रही है ,लोग बढ़ती हुई महंगाई से त्रस्त है। बिहार की जनता बाढ़ से त्रस्त है और मुख्यमंत्री हवाई सर्वेक्षण कर खानापूर्ति करने में व्यस्त हैं ,बाढ़ राहत के नाम पर भारी अनियमितता हो रही है । सरकार जनसंख्या नियंत्रण क़ानून को पंचायती राज्य में लागू कर दलित ,अल्पसंख्यको के अधिकार को खत्म करना चाह रही है । केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी को आरक्षण से खत्म करने का बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है। केंद्र सरकार को किसानों के लोन माफ करने के लिए पैसा नही है लेकिन उधोपतियो को लोन देने के लिए एल आई सी जैसी बड़ी कंपनी को निजी लोगो से बेच कर उधोपतियो को लोन देगी,फिर उन्हें देश छोड़कर भगा देती है ,मौके पर उपस्थित बिहार प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अली अंसारी,प्रदेश प्रधान महा सचिव डॉ शरीफ, ज़िला अध्यक्ष डॉ फिरोज आलम सैफी,ज़िला अध्यक्ष यूथ,मोहीज आलम, चिराग अली अंसारी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ,गुलशन आरा महिला प्रकोष्ठ ज़िला अध्यक्ष, ज़िला महा सचिव आशिक़ ,ज़िला महा सचिव चुन्नू कुमार , कन्हैया श्रीवास्तव, फखरे आलम,आसिफ , एहसान अंसारी,पार्टी के सैकड़ों नेता कार्यकर्ता उपस्थिति रहे ।