पंडित विष्णु नारायण भातखंडे की 161वीं जयंती के अवसर पर होगा भव्य वा दिव्य संगीत संध्या का आयोजन 

संपूर्ण बिहार में सिर्फ समस्तीपुर के पूसा रोड में ही आयोजित होती है, पंडित विष्णु नारायण भातखंडे की जयंती के अवसर पर संगीत संध्या का आयोजन। 

पंडित विष्णु नारायण भातखंडे की 161वीं जयंती के अवसर पर होगा भव्य वा दिव्य संगीत संध्या का आयोजन 
पंडित विष्णु नारायण भातखंडे

संपूर्ण बिहार में सिर्फ समस्तीपुर के पूसा रोड में ही आयोजित होती है, पंडित विष्णु नारायण भातखंडे की जयंती के अवसर पर संगीत संध्या का आयोजन। 

:- सुप्रसिद्ध गायक पंडित विनय कुमार झा, ख्यातिलब्ध बांसुरी वादक डॉ वेद प्रकाश, पखावज वादक पंडित अमरकांत चौधरी, कत्थक विशेषज्ञ नटराज गुरु कृष्णमोहन, के शामिल होने की प्रबल संभावना है।

:- उत्तर भारतीय संगीत पद्धति एवं स्वरलिपी पद्धति के जनक पंडित विष्णु नारायण भातखंडे की161वीं जयंती के अवसर पर संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा।

रामजी कुमार पूसा, समस्तीपुर।

आगामी 10 अगस्त (मंगलवार) को उत्तर भारतीय संगीत पद्धति एवं स्वरलिपी पद्धति के जनक पंडित विष्णु नारायण भातखंडे की 161वीं जयंती के अवसर पर संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस बाबत जानकारी देते हुए संयोजक जगमोहन विद्यापति कॉलेज ऑफ आर्ट एंड टेक्नोलॉजी वैनी के सचिव संजय कुमार "राजा" ने बताया कि विगत 16 वर्षों से प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले इस समारोह में इस वर्ष सुप्रसिद्ध गायक पंडित विनय कुमार झा, ख्यातिलब्ध बांसुरी वादक डॉ वेदो प्रकाश, पखावज वादक पंडित अमरकांत चौधरी, कत्थक विशेषज्ञ नटराज गुरु कृष्णमोहन, के शामिल होने की प्रबल संभावना है। इस समारोह में इनके अलावा बड़ी संख्या में भारतीय संगीत के छात्र भी गायन, वादन एवं नृत्य में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम संध्या 6:00 बजे से समस्तीपुर जिले के खादी ग्राम उद्योग प्रधान कार्यालय वैनी, पूसा रोड के प्रार्थना सभा भवन में आयोजित होगी।