सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर लाकर विकास करने का काम करूंगा मुकेश कुमार यादव

सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर लाकर विकास करने का काम करूंगा मुकेश कुमार यादव

बंजरिया,पू०च०।
क्षेत्र में विकास करना जनता को सरकार की सारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाना, जो ग्रामीणों के लिए है मेरी प्रथम प्राथमिकता रहेगा। उक्त बातें बंजरिया प्रखंड के फुलवार दक्षिणी  पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी मुकेश कुमार यादव ने कहा। वही मुखिया प्रत्याशी मुकेश कुमार यादव ने कहा कि जनता का स्नेह आशीर्वाद प्रेम इस बार मेरे साथ है। सभी जाति धर्म का आशीर्वाद मेरे साथ है। अगर जनता के आशीर्वाद के बदौलत मुझे सेवा करने का मौका मिला तो सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर लाकर जनहित में कार्य करूंगा । साथ ही बताया कि मेरे पंचायत में विकास कार्यों में बहुत सी कमियां हैं। वही बताया कि कोरोना काल में भी पैसे का सही सदुपयोग नहीं किया गया। साथ ही बताया कि  सरकार गांव के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं चलाती है। लेकिन वह धरातल पर सही ढंग से नहीं आ पाता है। जिससे जनता परेशान और लाभ नहीं मिल पाता है। मैं जनता के हर सुख दुख में 365 दिन उनके साथ रहता हूं। मेरे पंचायत के सभी वार्डों में क्या -क्या कमी है उसको मैं भली-भांति जानता हूं। मैंने विकास का रोड मैप तैयार कर लिया है। मैं हर विकास योजना ग्रामीणों के सलाह लेने के बाद ही करूंगा। जिससे मेरे और जनता के बीच पारदर्शिता बना रहे। मैं जात कि नहीं जमात की राजनीति करता हूं। मुझे मेरे पंचायत के ग्रामीणों का आशीर्वाद इस बार  मेरे साथ है। मैं सेवक बनके अपने क्षेत्र का विकास करूंगा। जिससे हमारा ग्रामीण परिवेश खुशहाल हो सके। लोकतंत्र जनता का जनता के लिए जनता के द्वारा शासित शासन है। जिसके बदौलत हम लोग मान सम्मान पद को प्राप्त करते हैं। इसलिए सभी योजनाओं को ग्रामीणों के समक्ष आम सभा करा कर धरातल पर लाने का काम करूंगा। साथ ही बताया कि क्षेत्र में विकास की बहुत कमी है। अगर हम लोगों को सेवा करने का मौका मिला तो सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर लाने का काम करेंगे।साथ ही बताया कि सरकार की सभी विकासशील योजनाओं को जनता के समक्ष रखकर किया जाएगा। जिससे हमारा पंचायत आदर्श और बिहार का नंबर वन पंचायत बन सके।