लौरिया: मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे सिकटा विधायक वीरेन्द्र गुप्ता

दीपक कुमार सिंह, लौरिया
विगत दिनों मठिया में हुए संदिग्ध मौत मामले में सिकटा विधायक वीरेंद्र गुप्ता मृतक के परिजन से मिले. विधायक श्री गुप्ता उन्हें हरसंभव मदद करने की बात कही। साथ ही कहा की पीड़ित परिवार को मुआवजा मिले तथा उन्हें इस विपत्ति के समय सरकार हरसंभव जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दे। इस मौत मामले में ग्रामीण में दहशत का माहौल है। सरकार को इस संबंध में घेरते हुए कहा की मौत की न्यायिक जांच होनी चाहिए। बगैर पोस्टमार्टम के मृतक के शरीर का अंतिम संस्कार करा देना और इस मामले को लीपापोती करने की बात कही।