16 सितंबर से चलेगी समस्तीपुर - मुजफ्फरपुर वाया सीतामढ़ी फास्ट पैसेंजर मेमो ट्रेन
सागर कुमार,,सीतामढी ब्यूरो,,
सीतामढी :- यात्री सुविधा के मद्देनजर भारतीय रेल द्वारा समस्तीपुर मंडल मुख्यालय से मुजफ्फरपुर वाया सीतामढ़ी एक फास्ट पैसेंजर ट्रेन परिचालन करने की आदेश जारी किया है। जिसकी जानकारी स्थानीय स्टेशन अधीक्षक मदन प्रसाद ने दिया है।
कोरोना काल से सीतामढ़ी - समस्तीपुर के बीच सीधा रेल परिचालन बंद हो गए थे। समस्तीपुर से परिचालन करने वाली फास्ट पैसेंजर ट्रेन 05595/96 परिचालन शुरू होने से अब लोग इस ट्रेन में द्वारा सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर तथा सीतामढ़ी से समस्तीपुर वाया दरभंगा की सफर कर सकेंगे। इस ट्रेन की परिचालन शुरू होने से स्थानीय लोगो मे खुशी की लहर है। इस तरह की ट्रेन अब सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर केलिए तीन ट्रेन हो गई है। इस ट्रेन की परिचालन वाहन चालकों पर एक कुठारा प्रहार के रूप में लोग देख रहे है। वाहन चालक सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर के लिए बतौर भाड़ा नान ऐसी एक सौ तथा एसी बस में 120 रुपए प्रति यात्री वसूल रहे थे। इस ट्रेन की परिचालन होने से अब यात्री सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर था समस्तीपुर के बीच कम भाड़ा पर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। बतादे यह ट्रेन प्रतिदिन समस्तीपुर से सुबह के 04:45 में प्रस्थान करेगी। जो दरभंगा 05:50 में पहुंचेगी, अपनी 10 मिनट की ठहराव कर 06:00 बजे प्रस्थान करेगी जो कमतौल 06:29 में, जनकपुर रोड (पुपरी) 06:59 में, सीतामढी 08:00 पहुंचेगी। तथा अपनी 15 मिनट की ठहराव कर 08:15 में प्रस्थान करेगी। जो डुमरा 08:24 में, न्यू रूनीसैदपुर में 08:54 में तथा मुजफ्फरपुर 10:35 में पहुंचेगी। यही ट्रेन 05596 बनकर मुजफ्फरपुर से दिन के 12:25 में प्रस्थान करेगी, जो न्यू रुनिसैदापुर 13:14 में, डुमरा13:37 में सीतामढ़ी 13:46 में पहुंचेगी, तथा अपनी 15 मिनट की ठहराव कर 14:01 में प्रस्थान करेगी, जो बाजपट्टी 14:43 में, जनकपुर रोड 15:00 में, कमतौल 13:31 में, दरभंगा 15:58 में तथा समस्तीपुर 17:30 में पहुंच कर अपनी यात्रा को विराम देगी।