सीतामढी :- बाल समिति के बच्चों ने एसएसबी कैंप में जवानों को बांधी राखी

सीतामढी :- बाल समिति के बच्चों ने एसएसबी कैंप में जवानों को बांधी राखी
जवानों को राखी बांध की बच्चियां

सागर कुमार,,सीतामढी,,ब्यूरो,,

सीतामढ़ी :- परिहार, रक्षाबंधन के अवसर पर रविवार को बाल समिति के बच्चों ने भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों को राखी बांधी। यह कार्यक्रम नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी की संस्था बचपन बचाओ आंदोलन की ओर से लालबंदी कैंप में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जवानों ने राखी बांधने वाली बच्चियों को सुरक्षा का भरोसा तथा आशीर्वाद दिया। साथ ही ह्यूमन ट्रैफिकिंग रोकने का वचन दिया। मौके पर प्रखंड के दुबे टोला गांव के बाल समिति सदस्य के अलावा एसएसबी के सब इंस्पेक्टर जेठा भाई, बचपन बचाओ आंदोलन के सहायक परियोजना पदाधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी, बाल संरक्षण समिति के सदस्य चंदन मांझी, शिव शंकर शर्मा, इंदिरा एवं आशा समेत कई अन्य मौजूद थे।