सीतामढ़ी :- रौतहट जिला के जयनगर मे नेपाल के राष्ट्रपति विधा देवी भंडारी ने गजेंद्र मेमोरियल हॉस्पिटल का उद्घाटन की, खुशी की लहर

Apr 13, 2022 - 16:14
Apr 13, 2022 - 16:54
 0
सीतामढ़ी :- रौतहट जिला के जयनगर मे नेपाल के राष्ट्रपति विधा देवी भंडारी ने गजेंद्र मेमोरियल हॉस्पिटल का उद्घाटन की, खुशी की लहर

सागर कुमार, चम्पारण टुडे,

ब्यूरो प्रभारी, सीतामढ़ी जेड

सीतामढ़ी :- बैरगनिया इंडो नेपाल सीमा पार नेपाल मे रौतहट जिला स्थित जयनगर मे नेपाल के राष्ट्रपति विधा देवी भंडारी ने गजेंद्र मेमोरियल हॉस्पिटल का उद्घाटन की। उद्घाटन के मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने कहा कि स्वाधीनता एवं प्रजातंत्र स्थापित करने में ही अपना पूरा जीवन बिताने वाले स्वर्गीय गजेंद्र नारायण सिंह की स्मृति में यह हॉस्पिटल बनाया गया है। यहां हॉस्पिटल खुलने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को काफी सुविधा प्रदान होगी। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए हॉस्पिटल के संस्थापक सांसद अनिल कुमार झा एवं पूर्व मंत्री डिंपल कुमारी झा ने कहा कि स्व॰ गजेंद्र नारायण सिंह के द्वारा किए गए लंबे संघर्ष के बाद नेपाल में गणतंत्र की स्थापना हुई है। श्रीमती झा ने कही कि मैं रहूं ना रहूं इस हॉस्पिटल में गरीबों का इलाज होता रहेगा। पूर्व मंत्री श्रीमती झा सांसद अनिल झा की पत्नी है, उनका तबीयत काफी खराब होने के कारण वे काठमांडू से ही राष्ट्रपति के साथ ही समारोह में पहुंची थी। समारोह को संबोधित करने वालों में मधेश प्रदेश के प्रमुख(राज्यपाल) हरिशंकर मिश्र, पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र महतो, मधेश प्रदेश के सामाजिक विकास मंत्री नवल किशोर साह शामिल थे। वही नेपाल सरकार के पूर्व सचिव सुरेश कुमार वर्मा , भारतीय महा वाणिज्य दूतावास के दूत नितेश कुमार एवं राजनीतिक सचिव शैलेंद्र कुमार, अस्पताल के अध्यक्ष एवं नेपाल टेलीकॉम अथॉरिटी के पूर्व अध्यक्ष दिगंबर झा मंचासीन थे। कार्यक्रम में देश भर के बहुत लब्ध प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं दस हजार से अधिक आम नागरिकों की सहभागिता रही, जिसमे प्रमुख रूप से नेपाल-भारत मैत्री संघ के अध्यक्ष अशोक वैध, रीमा साह, सीमा श्रीवास्तव, अनिल सिंह, गौर नगरपालिका के मेयर अजय गुप्ता, छात्र हम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संकेत मिश्रा, मीडिया फॉर बॉर्डर हारमोनी संस्थापक अध्यक्ष अमरेन्द्र तिवारी, रौतहट के जिला संयोजक किशोरी यादव, जिला पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष प्रेमचंद्र झा, धनंजय मिश्रा, किशोर सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0