बीपीएससी पीटी परीक्षा के लीक पेपर के सीबीआई जांच करा कर दोषी पर हो सख्त कार्रवाई - आइसा
67वी बीपीएससी पीटी परीक्षा के लीक पेपर का सीबीआई जांच कराए सरकार : रौशन कुमार

67वी बीपीएससी पीटी परीक्षा के लीक पेपर का सीबीआई जांच कराए सरकार : रौशन कुमार
आइसा जिला संयोजक रौशन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 67वी बीपीएससी पीटी परीक्षा में हुए लीक पेपर की सीबीआई जांच करा कर पेपर लीक के दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने एवं छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ पर रोक लगाने की मांग सरकार से करते हुए कहा कि पेपर लीक से छात्र मानसिक अवसाद के शिकार होते हैं बरसों की तैयारी एवं दूर दरार, तीन-तीन सौ किलोमीटर दूर, हजारों रुपए खर्च कर परीक्षा केंद्र पर पहुंच कर परीक्षा देने के बाद पेपर लीक हो जाना छात्रों पर मानसिक शारीरिक एवं आर्थिक रूप से हरासमेंट होता हैं। बिहार में सुशासन के नाम पर कुशासन चल रहा है। यह सरकार छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रही है। बीपीएससी जैसे गंभीर परीक्षा के पेपर लीक हो जाना सरकार की शिक्षा व्यवस्था और लॉयन ऑर्डर पर गंभीर सवाल खड़ा करता हैं। भयानक बेरोजगारी और कोरोना का नुकसान झेल रहे छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। तथाकथित डबज इंजन की सरकार छात्रों पर डबल मार कर रही है। इसे बिहार का छात्र-नौजवान बर्दाश्त नहीं करेगा। सरकार छात्र हित में उच्च स्तरीय जांच करा कर पेपर लीक के दोषियों पर कार्रवाई व परीक्षा कैलेंडर का सख्ती से पालन की मांग करता है। नहीं तो आइसा चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी।
What's Your Reaction?






