पृथ्वी दिवस पर छात्र छात्राओं ने किया पौधरोपण

पृथ्वी दिवस पर छात्र छात्राओं ने किया पौधरोपण
पृथ्वी दिवस पर पौधारोपण करते हुए बच्चे

पीपराकोठी, पूर्वी चंपारण। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सोमवार को मध्य विद्यालय टिकैटा के प्रांगण में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मनोज ठाकुर ने स्कूली बच्चों को पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यावरण के बचाव के लिए हर व्यक्ति को पेड़ लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जन्मदिन हो या कोई अन्य अवसर उस दिन को यादगार बनाने के लिए वृक्ष लगाया जाना चाहिए। इससे पर्यावरण भी संतुलित रहेगा। मौके पर मुख्य रूप से प्रधानाध्यपक मनोज ठाकुर, सुरैया अकरम, आशा किरण, समीना जबी, मो. जावेद आलम सहित सभी शिक्षक व छात्र छात्रा मौजूद थे।