ट्रक से 5391 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त पंजाब के ट्रक चालक, सह सालक गिरफ्तार

Dec 11, 2021 - 20:37
 0
ट्रक से 5391 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त पंजाब के ट्रक चालक, सह सालक गिरफ्तार

सत्येन्द्र कुमार शर्मा, सारण:-
गुप्त सूचना के आधार पर मुफ्फसिल थानान्तर्गत ट्रक से 5391 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
              गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक- 10 दिसंबर 21 को मुफ्फसिल थानान्तर्गत लालबाजार में वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिसे चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी / बल द्वारा पीछा कर पकड़ा गया । जॉचोपरान्त ट्रक से ओमन हैविट एवं पावर स्टार ब्रान्ड का 5391 लीटर विदेशी शराब , मोबाईल -01 आधार कार्ड -01 , पी0 एन0 बी0 डेबिट कार्ड 01 पैन कार्ड 01 एवं नगद राशि- 5400 रूपया जप्त किया गया तथा ट्रक चालक लखविन्दर सिंह पे0 हरवेग सिंह सा0 फतेहगढ़ थाना सदर जिला पठानकोट पंजाब एवं खलासी जाशीर पे0 जगदीश सिंह सा0 गाजीपुर थाना सीटी जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है । 

गिरफतार अभियुक्तो का नाम 

 1. लखविन्दर सिंह ( चालक ) पे0 हरवेग सिंह सा0 फतेहगढ , थाना सदर जिला पठानकोट पंजाब 
2. जाशीर , ( खलाशी ) पिता जगदीश सिंह , सा0 गाजीपुर थाना - सीटी , जिला पटियाला पंजाब 
» बरामद / जप्त वस्तुओं की विवरणी : 
1. ट्रक : 01 
2. विदेशी शराब : 5391 लीटर
3. मोबाईल : 01
4. आधार कार्ड : 01
5. पैन कार्ड :  01
6. पी0 एन0 बी0 डेबिट कार्ड : 01
7. फास्ट हैग कार्ड : 01
8. नगद राशि : 5400 रूपया

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 1
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pramod kumar पत्रकार