घर में खाना बनाने के दौरान गैस की रिसाव से घर में लगी आग, ग्यारह घर स्वाहा

घर में खाना बनाने के दौरान गैस की रिसाव से घर में लगी आग, ग्यारह घर स्वाहा

सागर कुमार,सीतामढी,,

सीतामढी (नानपुर) ;-  थाना क्षेत्र के यदुपट्टी गांव अफरा तफरी की माहौल तब उत्पन्न हो गाया। जब गांव के वार्ड संख्या 11 में अचानक आग लगने की बात सामने आया। आग की लपटे इतनी तेज थी की देखते ही देखते उक्त वार्ड की 11 घर जल कर स्वाहा हो गया। जबतक आग पर काबू पाया जाता तब तक सभी घर बुरी तरह से जलकर राख हो गया। घर में रखा खाद्य सामग्री, किमती कपड़े, फर्नीचर के साथ अन्य सामान जल कर राख हो गया। घटना बुधवार दिन लगभग 11 बजे की हैं। जब गृह स्वामिनी अपने घर में गैस चूल्हा पर खाना पका रही थी। तभी गैस में रिसाव होने के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पास के कुल 11 घरों को अपने आगोश में ले लिया। लोग आग बुझाने का प्रयास किया। परंतु आग बेकाबू हो चूका था।

पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह ग्रामीण मो अली ने अग्नि शामक दल को सूचित किया। सूचना मिलते ही अग्नि शामक दल की तीन दमकल घटनास्थल पर ले कर पहुंची तब आग पर काबू पाया गया। वहीं इस आग में नजमा खातून, रूकसाना खातून, मो वसीर, कासीम अंसारी, मो सेराजूल अंसारी, मो जहांगीर अंसारी, सैफूल खातून, अलाउद्दीन अंसारी, जनीसा खातून, रज़िया खातून, ताहिरा खातून का मिट्टी व खपरैल का घर जल गया। सभी परियार मदमहक हो चुके है। और सरकारी राहत का इंतजार कर रहे है