हत्या मामले में फरार नेपाल के रौतहट जिला देवाही गोनाही का कुख्यात अपराधी सीमा क्षेत्र से गिरफ्तार

हत्या मामले में फरार नेपाल के रौतहट जिला देवाही गोनाही का कुख्यात अपराधी सीमा क्षेत्र से गिरफ्तार

रौतहट जिला के देवाही गोनाही नगरपालिका वार्ड नंबर 01 करुनिया सड़क पर करीब एक वर्ष पहले गांव के ही 78 वर्षीय शेख तैयब को गोली मार कर हत्या कर दिया गया था। जिसमे उक्त गांव के ही शेख सेराज समेत अन्य को नामजद बनाया गया था। जिसमे करीब चार माह पूर्व रौतहट जिला अदालत के द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध पकड़ने का वारंट जारी किया गया था। तब से ही जिला पुलिस टीम बनाकर हत्यारों की खोज में लगी थी। इधर विशेष सुचना मिली कि वारदात के बाद सभी नेपाल भारत के सीमावर्ती ग्रामीण इलाकों में छिप कर रह रहा है।उनकी तलाश और गिरफ्तारी के लिए इस कार्यालय से पुलिस टीम और अधीनस्थों को जुटाया गया। टीम द्वारा तलाशी के दौरान एक प्रतिवादी, जिला रौतहट देवाही गोनाही नगर पालिका वार्ड नं. 1 निवासी शेख अब्दुला के 52 वर्षीय पुत्र शेख नूरुल्लाह को रौतहट के राजदेवी नगर पालिका वार्ड संख्या 8 बेलबिचुवा चौक से संदिग्ध अवस्था में चलते समय कल्ह रविवार को प्रातः करीब 02:00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी एलिजा गिरी ने बताया कि रौतहट जिला अदालत खुलने के बाद पेस किया जायेगा।