जिला पदाधिकारी शिवहर श्री राम शंकर द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान(LSBA), शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई
आज दिनाक 24.04.2023 को जिला पदाधिकारी शिवहर श्री राम शंकर द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना,लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान(LSBA), शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की .................

आज दिनाक 24.04.2023 को जिला पदाधिकारी शिवहर श्री राम शंकर द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना,लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान(LSBA), शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई।
बैठक में 0-18 वर्ष के आयु वर्ग के दिव्यांगजनो का सर्वे शीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी PM-आवास योजना को विशेष ध्यान देते हुए आवास योजना को 100% पूर्ण सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
मनरेगा योजना अंतर्गत प्रतिदिन कम से कम 300 मानव दिवस प्रतिदिन प्रति पंचायत रोज़गार सृजित सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। जिले में अमृत सरोवर के कुल लक्ष्य 28 है , जिसमें से 06 पूर्ण है एवं शेष 22 अमृत सरोवर को 31.05.2023 तक पूर्ण करने का निदेश दिया गया।साथ ही मनरेगा से सृजित हो रहे मानव दिवस में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की भागीदारी 15% सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
बैठक में उप-विकास आयुक्त शिवहर, अनुमंडल पदाधिकारी शिवहर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(शिक्षा), जिला कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी(मनरेगा) एवं अन्य उपस्थित रहे।