मधवापुर में कुल 280 लोगो को लगाया गया कॅरोना का टीका
◆सीएचसी में 50, बोकहा में 70, एवं विशनपुर में 160 लोगो को लगाया गया कॅरोना का टीका
प्रखण्ड क्षेत्र के मुख्यालय स्थित सीएचसी,बोकहा एवं विशनपुर में कॅरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को कॅरोना का टीका लगाया गया,मुख्यालय स्थित सीएचसी में 50,बोकहा में 70 एवं विशनपुर में 160 लोगो को कॅरोना महामारी से बचाव के लिए सीएचसी प्रभारी डॉ कामेश्वर महतो की उपस्थिति में टीका लगाया गया,इस मौके पर स्वाथ्यकर्मी ने लोगो से कॅरोना का टीका लगाने के बाद भी मास्क का उपयोग करना,दो गज की दूरी बनाकर रहना,सैनेटाइज करना,साबुन से बार बार हाथ धोना,भीड़ भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचने के लिए लोगो को जागरूक भी किया,इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मी डॉ मनोज अकेला, अकेला डाटा ओपरेटर नवीन कुमार समेत सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे