लौरिया: मैच देखने आये युवक की हुई बेरहमी से पिटाई।

दीपक कुमार सिंह, लौरिया।
मैच देखने आये युवक की हुई बेरहमी से पिटाई। घायल युवक को इलाज हेतु परिजनों ने लाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौरिया।बगही देवराज में मैच देखने पहुंचे एक युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित युवक तेलपुर देवराज निवासी जुल्फकार आलम ने बगही देवराज निवासी नेमत अली मोइन एवं नदिम पर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया है तथा इस संबंध में लौरिया थाने में तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया की मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरांत कारवाई की जायेगी।