आदापुर : अवैध नर्सिंग होम व अल्ट्रासाउंड केन्द्र के खिलाफ अभियान, किया गया सील
चम्पारण टुडे, पूर्वी चम्पारण। आदापुर : रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी शिवाक्षी दीक्षित के आदेश पर आदापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी रणधीर कुमार, आदापुर अंचलधिकारी अनामिका सिंह, आदापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी संतोष कुमार के द्वारा आदापुर बाजार सहित विभिन्न स्थानों पर अल्ट्रासाउंड केन्द्रों की जांच की.......

चम्पारण टुडे, पूर्वी चम्पारण।
आदापुर : रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी शिवाक्षी दीक्षित के आदेश पर आदापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी रणधीर कुमार, आदापुर अंचलधिकारी अनामिका सिंह, आदापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी संतोष कुमार के द्वारा आदापुर बाजार सहित विभिन्न स्थानों पर अल्ट्रासाउंड केन्द्रों की जांच की गयी। बिना पंजीकरण एवं अनुज्ञप्ति के चलने वाले केंद्रों पर कार्यवाही की गयी। आदापुर बाजार में आदापुर अल्ट्रासॉउन्ड, राज अल्ट्रासॉउन्ड तथा गीता शाह का क्लिनिक मौके पर बंद पाया गया। मौके पर आदापुर बाजार में अशरफ अली, सगीर अंसारी के क्लिनिक को सील किया गया। इसके साथ ही पचपोखरिया में राजेश कुमार के नर्सिंग होम को सील किया गया। मौके पर आदापुर थाना तथा महुवावा थाना सुरक्षा के लिए मौजूद थे।