बिहार के सभी स्कूल/कॉलेज 11 अप्रैल तक रहेंगे बंद

न्यूज़ डेस्क, चम्पारण टुडे।
3 अप्रैल को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार की समीक्षा के क्रम में बिहार राज्य में कोविड संक्रमण के मामले में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए नियंत्रण हेतु कई आदेश पारित किए गए। जिसमें 5 अप्रैल 2021 से खुलने वाले स्कूल/कॉलेज एवं कोचिंग क्लासेस 11 अप्रैल 2021 तक बंद रहने का निर्देश दिया वहीं पूर्व से निर्धारित परीक्षाएं स्कूल या कॉलेज प्रबंधन आवश्यकता अनुसार कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कर सकेंगे।
सार्वजनिक स्थल पर होने वाले सरकारी एवं निजी कार्यक्रमों को भी अप्रैल के अंत तक रोक दिया गया है वही श्राध्द एवं वैवाहिक कार्यक्रमों में क्रमशः 50 एवं 250 अधिकतम व्यक्ति शामिल हो सकते हैं।
What's Your Reaction?






