लौरिया में संचालित हो रहे सभी साइबर कैफे व सीएससी के संचालकों की अंचल में होगी ट्रेनिंग

दीपक कुमार सिंह, लौरिया । प्रखंड़ क्षेत्र में संचालित हो रहे सभी कॉमन सर्विस सेंटरों व साईबर कैफे के संचालकों को अंचल कार्यालय के मास्टर ट्रेनर सह डाटा इंट्री आपरेटर के द्वारा सत्रह नवम्बर को ट्रेनिंग दी जायेगी। इसके लिये सभी तैयारीयां पुरी कर ली गयी हैं। इसको लेकर लौरिया अंचल से एक पत्र भी निर्गत किया गया है जो कि प्रखंड क्षेत्रों में संचालित हो रहे सभी सीएससी सेंटरों व साईबर कैफे के संचालकों के पास भेजा जा रहा है। इस ट्रेनिंग में वैसे लोग भी आमंत्रीत हैं जो कैफे तो चलाते हैं लेकिन किसी कारण वश उन्हें चिट्ठी नहीं मिली हो।
वहीं इस सम्बंध में अंचलाधिकारी नितेश कुमार सेठ ने बताया कि राज्स्व सेवायें एवं बिहार भूमि विभागीय पोर्टल के अधुरी जानकारी के कारण परिमार्जन, व दाख़िल-खारीज के बहुत से आवेदन नित्य दिन खारीज हो जा रहे हैं जिसके कारण आम जनता को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। कभी कभी सरकारी कर्मियों को भी फजीहत झेलनी पड़ती है इस कारण सभी साईबर कैफे व औनलाईन करने वाले सर्विस सेंटर के संचालकों को ट्रेनिंग दिया जा रहा है। साथ ही आरटीपीएस के तहत जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र के आवेदन में आधार कार्ड पर नाम बदलकर ऑनलाइन कर रहे हैं उन्हे समझाना भी है। इस कार्य के बाद निश्चित रुप से अंचल में पड़ने वाले आवेदनों की गुणवत्ता में सुधार आएगी जिससे आवेदनों का अस्वीकृति भी कमी होगी और आम जनता भी परेशानीयों से भी बच जाएगी।