बिहार में नियोजन की तारीखों का ऐलान, जानिए शेड्यूल
बिहार में नियोजन की तारीखों का ऐलान, जानिए शेड्यूल
अरेराज संवाददाता आशुतोष कुमार की रिपोर्ट
यज्ञ को लेकर रूपनी में निकला कलश यात्रा...।
बिहार में शिक्षक नियोजन की कार्यवाही एक बार फिर से शुरू होगी. इस संबंध में बिहार सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक नियोजन को लेकर जारी आदेश में आवेदन प्राप्त करने से लेकर मेधा सूची के प्रकाशन की तारीख का ऐलान किया गया है.
शेखपुरा में ट्रक एसोसिएशन ने की बिहार सरकार के खिलाफ...
अधिसूचना के मुताबिक़ एनआईओएस द्वारा संचालित सेवाकालीन 18 माह के डीएलएड एवं टीईटी-एसटीईटी अभ्यर्थी से आवेदन प्राप्त करने की तारीख 15 जून से 14 जुलाई 2020 तक है.मेधा सूची की तैयारी 18 जुलाई तक पूरा करना है.
मेघा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन 21 जुलाई और मेधा सूची का प्रकाशन 23 जुलाई 2020 तक कर लेना है. वही चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच एवं नियोजन पत्र निर्गत करने की तारीख 31 अगस्त 2020 तय की गई है. इस संबंध में शिक्षा विभाग के उपसचिव अरशद फिरोज ने पत्र जारी कर दिया है.
मंत्री राम सूरत राय अपने काफिले के साथ सीतामढ़ी श्री...