ई० राहुल ने 24 वर्ष की उम्र में बना दी 32 लाख की कैपिटल की कम्पनी

मधुबनी जिले क्षेत्र के स्थित डी आर सी सी के पास राहुल विद्यार्थी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की गई शुरुआत एस डी ओ जय प्रकाश व अर्जुन सिंह ने फीता काटकर किया। इस संबंध में उद्घाटनकर्ता एसडीओ जय प्रकाश सर ने बताया कि राहुल विद्यार्थी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की शुरुआत के लिए राहुल जी को बहुत बहुत बधाई क्योंकि मधुबनी जैसे क्षेत्र में कम्पनी बनाकर रोजगार देने का फैसला लिया जो सराहनीय वही मौके जल संसाधन विभाग के एस डी ओ इंजीनियर अर्जुन सिंह ने उद्घाटन करते हुए कहा कि जिस उम्र में लोग नौकर बनने की चाहत रखते हैं उस उम्र में आप इस मुकाम को हासिल करना काबिले तारीफ है इसी तरह आगे बढिए एव लोगो को रोजगार देने का सपना आपका साकार हो ।
कम्पनी के सीईओ ई० राहुल विद्यार्थी ने कहा कि मैं इस मुकाम को मात्र 24 वर्ष में हाशिल की हुँ और अपने बदौलत 32 लाख रुपये की कैपिटल से 4 कम्पनी की शुरुआत करने का उद्देश्य युवाओं को रोजगार देना है अभी राहुल विद्यार्थी कंपनी हैं जो आगे राहुल विद्यार्थी ग्रुप ऑफ कम्पनी के रूप मे विकसित होगी जिससे सैकड़ों हजारों को युवाओं को रोजगार का माध्यम हो सकू
इस मौके पर सुशील पासवान (शिक्षक ) , गंगाधर पासवान ( पैक्स अध्यक्ष जगतपुर) संजय पासवान (प्रदेश महासचिव ),नीलाम्बर निराला, सुधीर बबलू, रंजीत पासवान,चन्दन पासवान, आशुतोष कुमार, विकास कुमार, मुकेश कुमार, विनोद सदाय, रौशन कुमार, सज्ज्न कुमार, राजेश कुमार, उमाशंकर साह, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






