परिषदीय विद्यालयों में बिना जिला सूचना कार्यालय का परिचय पत्र के मीडियाकर्मी के प्रवेश पर रोक
*Bsa के उपरोक्त आदेश से कई कथित पत्रकारों में खलबली*
आये दिन फर्जी पत्रकार बनकर गुंडे मवालियों की तरह स्कूल में घुसकर टीचरों से अभद्रता करने, जबरन फ़ोटो खींचने और वीडियो बनाने वाले तोपची पत्रकारों से तंग आकर बीएसए ने जारी किया आदेश
हालांकि आदेश में ये कहीं नही लिखा है कि पत्रकार स्कूल देख अथवा चेक नही कर सकते
बस उनके पास सूचना विभाग द्वारा जारी पहचान पत्र होना चाहिए
लेकिन यहां बीएसए साहब को भी ये जानकारी नहीं है कि सूचना विभाग ने आज तक कभी भी क्षेत्रीय रिपोर्टर के पहचान पत्र नही जारी किए है.....
यानी लगभग आये दिन साथ में रहने वाले बेसिक शिक्षा अधिकारी और सूचना विभाग का खुद आपस मे तालमेल नही है