हो जाएं अलर्ट, बिहार में आज से तीन दिनों तक होगी झमाझम बारिश

हो जाएं अलर्ट, बिहार में आज से तीन दिनों तक होगी झमाझम बारिश

हो जाएं अलर्ट, बिहार में आज से तीन दिनों तक होगी झमाझम बारिश

बिहार में बारिश का दौर फिर से लौटने जा रहा है। सूबे में आज से अगले तीन दिनों तक यानी 28-30 जुलाई तक तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को कई क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका जताई गई है और इसी को लेकर विभाग ने प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की ओर से 19 जिलों में शुक्रवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में पश्चिमी व पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। 31 जुलाई तक विभाग ने इस दौरान वज्रपात होने की भी संभावना जताई है और लोगों से इस दौरान घर में ही रहने की सलाह दी है।