दो पक्षों में मारपीट, होटल मालिक सहित कई  घायल

दो पक्षों में मारपीट, होटल मालिक सहित कई  घायल

- होटल व ट्रांसपोर्ट में किया तोड़फोड़ 

-मामले को लेकर दो गांवों में तनाव

- पुलिस बल के साथ अर्धसैनिक बल कर रही हैं कैप

- दोनों पक्षों ने कराई एफआईआर दर्ज

पीपराकोठी, पूर्वी चंपारण। थाना क्षेत्र के राजमार्ग 28 रतनपुर के समीप समीप स्थित एक लाइन होटल में बुधवार रात्रि हरवे हथियार के साथ आए कंठछपरा के कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की। व मालिक सहित कर्मियों की जमकर पिटाई की। घायलों को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया। घटना में घायल पक्ष रतनपुर के आक्रोशित लोगों ने दूसरे पक्ष के मठबनवारी स्थित खान ट्रांसपोर्ट में हमला कर तोड़फोड़ की। मामले में दो गांवों के बीच उत्पन्न तनाव को लेकर देखते-देखते मठबनवारी चौक से कंठछपरा गांव तक पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। किसी अनहोनी घटना की अंदेशा को लेकर अभियान डीएसपी के नेतृत्व में एसएसबी, जिला पुलिस व तीन थानों की पुलिस पहुंची। व मामले को सुलझाने का प्रयास किया। मामले को लेकर रतनपुर निवासी होटल मालिक रमेश प्रसाद यादव ने कंठछपरा के 6 नामजद व 20 अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें कंठछपरा गांव के टीपू, नूरी, कमरान, इमरान, टिंकू व सन्नी खान सहित छह नामजद व 20 अज्ञात लोगों को आरोपित हुए बताया कि आरोपित हरवे हथियार के साथ मेरे न्यू गुड्डू लाइन होटल रतनपुर में बुधवार की रात पहुंचे। जिसने मुझे और मेरे स्टाफ के साथ मारपीट कर घायल करने व सामान को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। उसने अपने एफआईआर में बताया है कि बीती रात करीब साढ़े ग्यारह बजे के आसपास सभी आरोपी आये और लोहे के रड से वारकर सर फोड़ दिया। तथा मेरे स्टाफ के साथ भी मारपीट की। इस क्रम में सभी ने होटल में रखे गए फर्नीचर, बाइक, फ्रिज, होटल पर खड़ी बस सहित अन्य सामानों को तोड़ फोड़ दिया। तथा गला से 27 हजार रुपये एवं गले से 55 हजार रुपये के सोने के चेन लेकर भाग निकले। घटना में घायल होटल मालिक का इलाज सदर अस्पताल मोतिहारी में कराया गया है। घटना का कारण के संबंध में होटल मालिक ने बताया कि पिछले दो दिन पूर्व में होटल में खाना के बिल मांगने पर झगड़ा किया था और अंजाम बुरा होने की धमकी दी गई थी। घटना से आक्रोशित एक पक्ष के लोगों ने मठबनवरी चौक स्थित खान ट्रांसपोर्ट पर हमला कर तोड़फोड़ की। इस संबंध में दूसरे पक्ष के कंठछपरा गांव निवासी मतलूब अहमद खान उर्फ मुन्ना खाँ ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर रतनपुर गांव निवासी यादव लाल यादव व उसके पुत्र, बच्चा यादव व बैजू लाल यादव सहित चार नामजद व 40-50 अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है। उसने अपने आवेदन में बताया है कि मैं अपने भाई नौशाद खा, स्टाफ प्रिंस कुमार सिंह के साथ दूध लेने मठबनवरी चौक गया था जहाँ सभी आरोपित लाठी डंडे व कुदाल से धावा बोल दिया और मारपीट की। इसी बीच मेरी गाड़ी के डिक्की में रखे गए 25 हजार रुपये निकाल लिया। इस दौरान मेरे ट्रांसपोर्ट पर धावा बोल कर तोड़फोड़ किया और जरूरी कागजात लेकर भाग गए जिससे मेरा लाखो का नुकसान हुआ है। जनप्रतिनिधियों के सहयोग से दोनों पक्षो के विवाद सुलझाने का प्रयास किया।  पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने बताया कि दोनों पक्ष के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया हैं। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।