डीलर हो जाएँ सावधान अब खैर नही , राशनकार्ड धारियों को राशन मिलने में हो रही समस्या तो इन नंबरों पर करें संपर्क      

डीलर हो जाएँ सावधान अब  खैर नही , राशनकार्ड धारियों को राशन मिलने में हो रही समस्या तो इन नंबरों पर करें संपर्क      
डीलर हो जाएँ सावधान अब  खैर नही , राशनकार्ड धारियों को राशन मिलने में हो रही समस्या तो इन नंबरों पर करें संपर्क      

मुख्यमंत्री एवं PMGKAY कोरोना अन्न सहायता प्राप्त करने या कराने तथा NFSA का रेगुलर  खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ियों पर रोक लगाने के लिए निम्नलिखित whatsapp नम्बरों पर लिखित आवेदन देकर तथा खाद्य एवं उपभोक्ता  मंत्री/ सचिव और राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन व सचिव से भी सम्पर्क करो अपनी समस्या आम जनता बता सकते हैं।

1- श्रीमति लेशी सिंह -
मंत्री -खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग  ,बिहार ।
Whatsapp No.8292657195

2-  श्री विनय कुमार  IAS
सचिव -खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ।
Whatsapp No.9473191489.

3- श्री विद्यानन्द विकल 
चेयरमैन-बिहार राज्य खाद्य आयोग 
Whatsapp No.9431420979.

4- मो0 बसीर (Ret. IAS)
सदस्य सचिव ,बिहार राज्य खाद्य आयोग 
Whatsapp No.9709635274.

जानकारी हो कि कोरोना काल मे जारी लॉक डाउन के मद्देनजर बिहार सरकार द्वारा मई में NFSA का तथा केंद्र सरकार द्वारा मई एवं जून में PMGKAY योजना से प्रति यूनिट  5-5 किलो अनाज राशनकार्ड धारियों को मुफ्त में देना है । जिसमे 3 किलो चावल एवं 2किलो गेहूँ  देना तय है ।मई माह में  प्रत्येक कार्डधारकों को प्रति यूनिट 10kg अनाज जिसमे मुख्यमंत्री योजना का 5kg एवं PMGKAY योजना का 5kg  अनाज  यानि 6किलो चावल एवं 4किलो गेहूँ शामिल है ।जून में PMGKAY का 5किलो फ्री अनाज मिलना है ।ये सभी अनाज जनवितरण दुकानों के डीलरों द्वारा बाटना है ।

लगातार शिकायत मिल रही है कि डीलर एक राशन दे रहे है और दूसरा गायब कर जा रहे है । दूसरा यह कि प्रत्येक यूनिट पर एक किलो अनाज कटौती कर रहा है ।  5kg के जगह 4 kg दे रहे हैं । MO/BDO/SDO शिकायत को सुनने से इनकार कर देते हैं । ऐसी परिस्थिति में ऊपर वर्णित नंबरों से आप संपर्क करें। 

अप्रैल माह में विभाग द्वारा  PMGKAY का बचा हुआ अवशेष का लाखो टन चावल गायब कर दिया गया है जो जांच का मामला बनता है । आम उपभोक्ताा यदि सीधे बड़े पदाधिकारी और मंत्री से शिकायत दर्ज करें उन्हें इसका लाभ जरूर मिल सकता है।