बेतिया : पुलिस की बड़ी कामयाबी, दो साल से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
बेतिया पुलिस ने चनपटिया थाना अंतर्गत हत्या में संलिप्त अपराधी कर्मी को गिरफ्तार किया है। पश्चिम चम्पारण जिला के चनपटिया थाना कांड संख्या 551 / 2021 दिनांक 09 नवम्बर 2021 धारा 147 /149 / 302 भा- द- वि- एवं 3(i)(r)(s)3(ii)(v-a) एससी /एसटी के फरार अभियुक्त की ................

चनपटिया, पश्चिम चम्पारण।
बेतिया पुलिस ने चनपटिया थाना अंतर्गत हत्या में संलिप्त अपराधी कर्मी को गिरफ्तार किया है। पश्चिम चम्पारण जिला के चनपटिया थाना कांड संख्या 551 / 2021 दिनांक 09 नवम्बर 2021 धारा 147 /149 / 302 भा- द- वि- एवं 3(i)(r)(s)3(ii)(v-a) एससी /एसटी के फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा गुप्त सुचना एवं तकनिकी सहयोग के आधार पर अभियुक्त मुस्लिम मियां उम्र 32 वर्ष पिता रफीक देवान स्टेशन रोड वार्ड नंबर 10 चनपटिया जिला पश्चिम चम्पारण को 11 मई 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।