बेतिया :- ओबीसी गर्ल्स छात्रावास बेतिया में 41 सीटो पर पुन: नामांकन के लिए परीक्षा संपन्न

बेतिया :- ओबीसी गर्ल्स छात्रावास बेतिया में 41 सीटो पर पुन:  नामांकन के लिए परीक्षा संपन्न

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, (सीतामढ़ी ब्यूरो)

सीतामढ़ी :- ओबीसी छात्राओं में शिक्षा के स्तर में बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई योजनाएं चलाई जा रही है। इसी कड़ी में बालिका छात्रावास का संचालन पिछले सत्र 2023-24 से शुरू कर दिया गया है। जिले में भवन नहीं मिलने के कारण यह छात्रावास तत्काल बेतिया (पश्चिमी चंपारण) के धमौरा एससीएसटी गर्ल्स हाई स्कूल के भवन में संचालित किया जा रहा है। अब इस छात्रावास में नामांकन को लेकर प्रवेश परीक्षा पुन: आयोजित की जा रही है। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। नए सत्र 2024-25 में कक्षा 6 व 9 में 40-40 सीटों के विरुद्ध नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। अब शेष सीटों पर नामांकन को लेकर शनिवार को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए एक मात्र परीक्षा केंद्र मुख्यालय डुमरा स्थित आदर्श मध्य विद्यालय सोशल क्लब को बनाया गया है। जिला कल्याण पदाधिकारी पवनेश्वर महतो ने बताया कि 6 ठी में 10 एवं 9 वीं में 31 रिक्त सीटों के विरुद्ध आवेदन प्राप्त किए गए है। 

 रिक्ट सीटों के विरुद्ध प्राप्त आवेदन के आलोक में जिला कल्याण पदाधिकारी कार्यालय से प्रवेश पत्र जारी किया गया है। जो परीक्षार्थी प्रवेश पत्र नहीं ले सकें है वे परीक्षा केंद्र पर भी एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते है। इसके लिए शेष बचे एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध करा दिया गया है।