बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने निभाया मित्रता का धर्म, समस्तीपुर में स्व. प्रो. मसरूर अहमद के परिजनों से की मुलाकात
रामजी कुमार। समस्तीपुर। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अपनी मित्रता की मिसाल पेश करते हुए स्वर्गीय प्रोफेसर मसरूर अहमद के परिवार से मुलाकात की। वे समस्तीपुर जिले के धरमपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचे और परिजनों से संवाद .......
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने निभाया मित्रता का धर्म।
स्व. प्रो. मसरूर अहमद के परिजनों से की मुलाकात।
रामजी कुमार।
समस्तीपुर। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अपनी मित्रता की मिसाल पेश करते हुए स्वर्गीय प्रोफेसर मसरूर अहमद के परिवार से मुलाकात की। वे समस्तीपुर जिले के धरमपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचे और परिजनों से संवाद किया।
राज्यपाल एक निजी संस्था के कार्यक्रम में शामिल होने समस्तीपुर आए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे अपने पुराने सहपाठी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के साथी रहे स्व. प्रो. मसरूर अहमद के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परिजनों से संवेदनाएं व्यक्त कीं, बच्चों को आशीर्वाद दिया और पुरानी यादें साझा कीं।
राज्यपाल का आत्मीय भाव:
स्व. प्रो. मसरूर अहमद बिरौली कॉलेज, पूसा के प्रोफेसर रह चुके थे और उनका निधन वर्ष 2019 में हुआ था। राज्यपाल ने उनकी याद में परिवार के प्रति संवेदना और स्नेह प्रकट किया।
भव्य स्वागत, शिक्षा पर जोर:
राज्यपाल के आगमन पर शहर की मेयर अनीता राम सहित कई गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बिहार में उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षण संस्थानों की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे संस्थान बनने चाहिए, जिससे बिहार के छात्र बाहर न जाएं और अन्य राज्यों के छात्र यहां आकर पढ़ाई करें।
अगवानी में शामिल गणमान्य लोग:
इस मौके पर शाद अहमद, एजाजुल हक नन्हे, सुजय कुमार गुड्डू, मजहरूल हक, नीतीश कुमार सिन्हा समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






