छौड़ादानो : अनुमंडल पदाधिकारी रक्सौल द्वारा जन वितरण प्रणाली विक्रेताओ की जांच की गई
अनुमंडल पदाधिकारी रक्सौल द्वारा आज बुधवार को छौड़ादनो प्रखंड के पुराइनिया पंचायत के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओ की जांच की गई। यह जांच खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आधुनिक मोबाइल ऐप PDS PARAKH के माध्यम से की गई। साथ ही जनवरी माह का वितरण शत प्रतिशत करने का निर्देश......

अनुमंडल पदाधिकारी रक्सौल द्वारा आज बुधवार को छौड़ादनो प्रखंड के पुराइनिया पंचायत के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओ की जांच की गई। यह जांच खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आधुनिक मोबाइल ऐप PDS PARAKH के माध्यम से की गई। साथ ही जनवरी माह का वितरण शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया।
जांच के भौतिक सत्यापन के क्रम में जनवरी 2025 का स्टॉक सही पाया गया तथा लाभुक वितरण से संतुष्ट पाए गए। Ekyc की स्थिति असंतोषजनक पाई गई। सभी PDS डीलर को ekyc में तेजी लाने का दिशा निर्देश दिया गया। वही मृत लाभुकों का नाम राशन कार्ड से हटाने की बात कही गयी। लाभुकों से भी अपील किया गया कि सही मात्रा में खाद्यान्न का उठाव करें एवं असंतुष्ट होने पर तुरंत शिकायत दर्ज करें।