पूर्वी चम्पारण: सदर अस्पताल में टीका उत्सव की शुरुआत

पूर्वी चम्पारण: सदर अस्पताल में टीका उत्सव की शुरुआत

 
मोतिहारी।पु0च0
कविड 19 वैक्सीनेशन उत्सव की शुरूआत बिहार सरकार के मंत्री  प्रमोद कुमार ने आज सदर अस्पताल मोतिहारी वैक्सीनेशन सेंटर पर किया । इस अवसर पर उन्होंने टीकाकरण के लिए आए लोगो से अपील की , कि ज्यादा से ज्यादा कि संख्या में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग अपना वैक्सीनेशन कराए । टीकाकरण बेहद आवश्यक है , पूर्ण रूप से सेफ है । संपूर्ण जिला मे वैक्सीन कि कोई कमी नहीं है । सदर अस्पताल मोतिहारी सहित सभी प्रखंड में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं जहां प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक वैक्सीन लगाया जा रहा है ।

श्री कुमार ने वैक्सीन लेने के साथ साथ सोशल ड्डीस्टेंसिंग का पालन करना एवं मास्क पहनने की अपील की । उन्होंने सिविल सर्जन से टीकाकरण का व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा। टीकाकरण की व्यवस्था पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया।विदित हो कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर महान समाज सुधारक ज्योतिराव गोविंद राव फूले के जन्म दिवस के अवसर पर टीकाकरण उत्सव की शुरुआत आज की है है। जो कि14 अप्रैल तक चलेगी।