बिहार में फिर डराने लगा कोरोना, 836 नए मरीज मिले, पटना बन रहा हॉट स्पॉट

रजनीश कुमार उर्फ मिठु गुप्ता कि रिपोर्ट
बिहार में करीब ढाई महीने बाद एक दिन में सर्वाधिक 836 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी. इसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 2942 हो चुकी है. राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.31 फीसदी हुई.
बिहार में गुरुवार को 836 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. पटना में सर्वाधिक 359 नए संक्रमित मिले. सिवान में 80, गया में 42, मुजफ्फरपुर में 30, भागलपुर में 29, किशनगंज और जहानाबाद में 21-21 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके अतिरिक्त बाकी जिलों में 20 से कम नए कोरोना संक्रमित मिले. विगत 24 घंटे में कुल 63,982 सैंपल की जांच की गई है.
What's Your Reaction?






