साहु जैन स्टेडियम में हुआ क्रिकेट टुरनामेंट का उदघाटन।

Jan 17, 2025 - 13:03
 0
साहु जैन स्टेडियम में हुआ क्रिकेट टुरनामेंट का उदघाटन।

दीपक सिंह, लौरिया।

साहु जैन स्टेडियम में गुरुवार के दिन स्व बंका ठाकुर नाक आउट मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख शंभु तिवारी मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संजय कुमार उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि लड्डू सिंह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि पप्पू मिश्रा संत जेवियर के डायरेक्टर डी के तिवारी मजीसटर राय कुणाल कुमार लाल मिश्रा एवं वरीय शिक्षक सत्येन्द्र दुबे द्वारा संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर किया गया। मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख शंभु तिवारी ने कहा की क्रिकेट टुरनामेंट के आयोजन से खिलाड़ीयों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और बेहतर प्रदर्शन हेतु खिलाड़ी जी-तोड़ मेहनत करते हैं वहीं क्रिकेट टुरनामेंट में पहला मैच ए एलेवेन बिरती टोला एवं एलेवन स्टार लौरिया के बीच खेला गया। एलेवेन स्टार लौरिया की टीम ने टौंस जीतकर पहले बैटींग करते हुए सात ओभर में एक विकेट के नुकसान पर अंठावन रन बनाकर खेल रहे थे। टुरनामेंट के सफल आयोजन में आयोजन समिति के अध्यक्ष राहुल कुमार सचिव संजीव गिरी एवं व्यवस्थापक राजा ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा। टुरनामेंट में बारह टीम भाग ले रही है।और छब्बीस जनवरी को टुरनामेंट का फाइनल मैच खेला जायेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0