पश्चिमी चंपारण: डाटा एंट्री ओपेरटरों ने काला बिल्ला बंधकर जताया विरोध, की सेवा सयायोजन की मांग

पश्चिमी चंपारण: डाटा एंट्री ओपेरटरों ने काला बिल्ला बंधकर जताया विरोध, की सेवा सयायोजन की मांग
लौरिया अंचल के डाटा एंट्री ओपेरटर काला बिल्ला बंधकर विरोध जताते हुए

पश्चिमी चंपारण: बिहार राज्य डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ के आवाहन पर सेवा समायोजन की मांग को लेकर लौरिया अंचल कार्यालय अंतर्गत डाटा एंट्री ओपेरटरों ने लगातार छठे दिन तक कला बिल्ला बंधकर कार्यों का संपादन कर रहे है. डाटा इंट्री ओपेरटर मो० माजिद अंसारी ने बताया कि हमारी एकल मांग सेवा समायोजन के लिए है विगत 8 अक्टूबर को हमलोगों ने पटना गर्दनीबाग में एक दिवसीय सांकेतिक धरना का आयोजन किया था लेकिन सरकार बहरी होने का दिखावा कर रही है. सरकार के द्वारा हमारी मांगों को अनसुना करने के पश्चात् संघ के आवाहन पर छः नवम्बर से ही कला बिल्ला बंधकर काम रहे है. यदि सरकार अब भी नहीं सुनी तो हमलोग विवश होकर संघ के बैनर तले अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने को विवश होंगे. काला बिल्ला बंधकर काम करने वालों में श्री विवेक शुक्ल, श्रीमती गुड्डी कुमारी एवं ऋषिकेश कुमार थे.