विद्युत की चपेट में आने से बनाउल जीविका की सीम दीदी रजनी की मौत, प्रखंड क्षेत्र में फैला मातम,

सागर कुमार,,सीतामढी,,
सीतामढी :- जिले के बोखड़ा , प्रखंड क्षेत्र के बनौल पंचायत के वार्ड संख्या 17 निवासी रजनी कुमारी उम्र 35 वर्ष बिजली के चपेट में आने से उसकी मौत हो गाय है। घटना गुरुवार की है,घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज बैठा एक सामाजिक कार्यकर्ता है। जिसकी पत्नी रजनी कुमारी जीविका समूह के सीएम पद पर कार्यरत थी। जो घर के सफाई के दौरान विधुत तार के संपर्क में आ जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बता दे कि मनोज बैठा भाजपा बूथ अध्यक्ष पद पर है।
मृतिका अपने पीछे दो पुत्र मंयक कुमार उम्र 10 वर्ष व छोटा पुत्र गौरव कुमार जो 8 वर्ष को छोड़ चली है।वह इनके मौत की खबर सुनते ही जीविका के प्रखंड समन्वयक शम्भू झा, सतीश कुमार महतो, संजय कुमार व जीविका सीएम मिना कुमारी, पूजा कुमारी, ने बताया कि लगफग दो तीन वर्षों से जीविका मित्र (सीएम पद) पर कार्य कर रही थी ।वही इनके मौत से जीविका परिवार में काफी गम का माहौल है।इधर बीजेपी आईटी सेल प्रभारी मनोज कुमार,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष पवन साह, राम बाबू साह, राकेश सहनी, बोखड़ा उप प्रमुख आफताब आलम मिंटू,आदि लोग पहुचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी तथा सरकार से मुआवजे की मांग की है। इस संबंध में सीओ पुष्पा कुमारी ने बताया कि सरकारी नियमानुकूल सहायता राशि दी जाएगी।
What's Your Reaction?






