पूर्वी चम्पारण: दो ट्रक के टक्कर में उपचालक की मौत, चालक घायल

पीपराकोठी, पूर्वी चंपारण। स्थानीय शिव मंदिर के सामने ओवर ब्रिज के ऊपर बुधवार के सुबह करीब 04:30 दो डीसीएम ट्रक के टक्कर में एक उपचालक की मौत हो गई। जबकि एक चालक घायल हो गया। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि ओवर ब्रिज पर बंगाल से आ रही एक भिंडी लद्दी डीसीएम ट्रक संख्या डब्लूबी37डी/8731 के चालक ने अपना संतुलन खो पहले से खराब अवस्था में खड़ी दूसरी डीसीएम ट्रक संख्या डब्लूबी57डी/8775 में पीछे से ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जोरदार थी कि पहले ट्रक का आगे का पूरा हिस्सा पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया और चालक व उपचालक उसी में फंस गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी मस्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला और इलाज के लिये मोतिहारी ले गया। जहां रास्ते में ही उपचालक बंगाल के मनोज घोष की मौत हो गई। वही मुर्शिदाबाद बंगाल के चालक अशीत राय का इलाज चल रहा है। दो ट्रकों को पुलिस ने जप्त कर अपने क़ब्जे ले लिया।
What's Your Reaction?






