आपदा प्रबंधन के द्वारा सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 4 लाख व घायलों को 4300 रुपया दिया गया

आपदा प्रबंधन के द्वारा सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 4 लाख व घायलों को 4300 रुपया दिया गया

आपदा प्रबंधन के द्वारा सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 4 लाख व घायलों को 4300 रुपया दिया गयामोतिहारी।पु.च 
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा जिले में सड़क दुर्घटना व नदी में डूबने से मृत व्यक्तियो के परिजनों व सड़क दुर्घटना में घायलों को मुख्यमंत्री राहत कोष (आपदा प्रबंधन) से अनुदान की राशि की स्वीकृति दी गई है। विदित हो कि आपदा प्रबंधन के तरफ से सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 4 लाख व घायलों को 4300 रुपया की राशि देने का प्रावधान है।जिलाधिकारी द्वारा मृतकों के परिजनों को 4 लाख व घायलों को 4300 रुपया दिया गया। यह राशि आरटीजीएस के माध्यम से  मृतक के परिजनों के बैंक खातों में भेजा जाएगा।मृतक जिनके परिजन को 4 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई। मृतक के नाम 1. प्रदीप कुमार - रूपडिह 2. पवन कुमार - भेलवा3. रामयश महतो - मधुबनी घाट4. सुरेश कुमार - सिरसा5. कुंती देवी - जितौरा6. समसुद्दीन आलम- लक्ष्मीपुर ( डूबने से)घायल जिन्हें 4300 रुपये दिया गया है। 1. राजेश कुमार- रूपडिह 2.वाहब खान 3. संतोष कुमार - मधुबनी घाट4. मंजय राम - सिरसा
5.मुन्ना कुमार - जितौरा
उपरोक्त सभी को राशि RTGS के माध्यम से भेजा गया है।