पूर्वी चम्पारण: जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

पूर्वी चम्पारण: जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण
निरीक्षण करते मोतिहारी जिलाधिकारी

गुरुवार को जिलाधिकारी मोतिहारी द्वारा मेहसी प्रखंड अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बथना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी विद्यालय की साफ सफाई , शौचालय ,पेयजल, क्लासरूम की व्यवस्था से वे अवगत हुए ।

विद्यालय में बच्चों से पठन-पाठन की सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए,बच्चों से उनकी वर्ग अनुसार प्रश्न के उत्तर से वे संतुष्ट हुए । तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्होंने शुभकामनाएं दीं। विद्यालय परिसर में रसोईघर निरीक्षण के क्रम में गुणवत्तापूर्ण भोजन एवं साफ सफाई की उन्होंने स्वयं जांच की । इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, अंचलाधिकारी, सहित संबंधित कर्मी गण उपस्थित थे ।