मौलापुर शाखा की घोर लापरवाही के कारण रौतहट के पांच नगर पालिकाओं में 20 घंटे से बिजली बाधित

मौलापुर शाखा की घोर लापरवाही के कारण रौतहट के पांच नगर पालिकाओं में 20 घंटे से बिजली बाधित

नेपाल विद्युत प्राधिकरण मौलापुर शाखा की घोर लापरवाही के कारण रौतहट के पांच नगर पालिकाओं में 20 घंटे से बिजली बाधित है। जिसका खामियाजा आम उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। मरम्मती के बहाने सुबह 11 बजे से बिजली बाधित होने से मौलापुर स्टेशन से आपूर्ति पाने वाले कटहरिया, फतुवा विजयपुर, मौलापुर, देवही गोनाही व बौढ़ीमई नगर पालिका के उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली प्राधिकरण मौलापुर शाखा के द्वारा मंगलवार को अधिसूचना जारी कर बताया कि हरसाहा सब स्टेशन पर मरम्मत कार्य चलने के कारण आज सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। हालांकि सूचना के विपरीत बुधवार सुबह तक बिजली नहीं आई थी। इस तरह लगातार 24 घंटे से अधिक समय से बिजली आपूर्ति नहीं होने से 5 नगर पालिकाओं के अंतर्गत बिजली से चलने वाली दर्जनों मिलें बंद है। वहीं, बिजली के अभाव में चार एफएम रेडियो का प्रसारण बंद हो गया है। वही हजारों परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर हो गये हैं। नेपाल विद्युत प्राधिकरण मौलापुर शाखा के प्रमुख दिनेश यादव ने बताया कि चंद्रनिगाहपुर शाखा से प्रसारित बिजली आपूर्ति मुख्यालय गौर तक संचालित हो रही है। लेकिन हरसाहा सब स्टेशन का मरम्मत कार्य पूरा नहीं हो सका है। कहा कि रौतहट से मलंगवा तक तकनीशियनों द्वारा मरम्मत किया जा रहा है। दोपहर तक बिजली लाइन की आपूर्ति शुरू हो जायेगी।