दिनदहाड़े अपराधियो ने शिक्षक को बनाया अपना निशाना, बैंक से पैसा निकाल घर जा रहे शिक्षक से लूट 70 हजार, पुलिस जुटी जांच में

Apr 7, 2021 - 18:59
Apr 7, 2021 - 19:05
 0
दिनदहाड़े अपराधियो ने शिक्षक को बनाया अपना निशाना, बैंक से पैसा निकाल घर जा रहे शिक्षक से लूट 70 हजार, पुलिस जुटी जांच में

सागर कुमार,, सीतामढी,, 

सीतामढी (बाजपट्टी) :- अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है सीतामढी जिला। इनकी कहर इस तरह बढ़ती जा रही है की आम आदमी खुद को बीते पंद्रह साल पूर्व जंगल राज्य की याद कर परेशान हो रहे है। आम लोगों का सड़क पर चलना दुस्वार हो गया है।और पुलिस मुक दर्शक बनके तमाशा देख रही है।

 ताजा मामला थाना क्षेत्र के साईं मंदिर के नजदीक का है। जहां बैंक से पैसे निकाल कर साइकिल से अपने घर लौट रहे एक शिक्षक से बाइक सवार लुटेरों ने 70 हजार लूट लिए।

सूचना मिलते ही डीएसपी हुलास कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल शिक्षक से पूछताछ की, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भासेपुर गांव निवासी सुभाष मिश्रा मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक से 70 हजार रुपए निकासी करके साइकिल से अपने घर लौट रहे थे ।पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनका पीछा किया और साईं मंदिर के पास उन्हें धक्का देकर साइकिल से गिरा दिया। और उनसे रूपया लूट कर बरहरवा की तरफ भाग निकला। इस दौरान उन्हें रूप से चोट भी आई है।

ट्रेनी डीएसपी हुलास कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिक्षक ने बदमाशों की पहचान कर ली है। फोटो को टेक्निकल सेल में भेज दिया गया है। और उसकी पहचान की जा रही है ।शिक्षक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। और आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0