पूर्वी चम्पारण : 285 ग्राम मादक पदार्थ के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, बाइक जप्त
टुनटुन सिंह /चम्पारण टुडे शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे एसएसबी बेलदरवा मठ के द्वारा 25 ग्राम मादक पदार्थ के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान नकरदेई थाना क्षेत्र के मुस्ताजब अली के 20 वर्षीय पुत्र मोहम्मद फारुख तथा मोहम्मद आसिफ के 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सोहराब आलम के रूप में बताया गया है। एसएसबी ने बताया कि सुचना शाखा से प्राप्त जानकारी के आधार पर एक विशेष पेट्रोलिंग........
टुनटुन सिंह /चम्पारण टुडे
शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे एसएसबी बेलदरवा मठ के द्वारा 25 ग्राम मादक पदार्थ के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान नकरदेई थाना क्षेत्र के मुस्ताजब अली के 20 वर्षीय पुत्र मोहम्मद फारुख तथा मोहम्मद आसिफ के 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सोहराब आलम के रूप में बताया गया है। एसएसबी ने बताया कि सुचना शाखा से प्राप्त जानकारी के आधार पर एक विशेष पेट्रोलिंग निकाला गया। जिसमे दोपहर करीब 3 बजे बॉर्डर पिलर संख्या 385 /03 से करीब 01 किलोमीटर भारत की ओर इनरवा लरहा टोला के पास 25 ग्राम ब्राउन शुगर के जैसा पदार्थ के साथ हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक नंबर:- BR 05 AZ 5735, पर सवार 2 तस्करों को पकड़ा गया है। बताया गया कि तस्करों के द्वारा नकरदेई से इनरवा की ओर लाया जा रहा था, इसी क्रम में पकड़ा गया। कागजी प्रक्रिया के बाद पकड़े गए समान और तस्करों को आदापुर पुलिस को सौंपने की बात कही गयी है।
दूसरी ओर शुक्रवार को दोपहर में 260 ग्राम मादक पदार्थ के साथ 2 लोगो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना रक्सौल के परेउवा निवासी गणेश प्रसाद के 23 वर्षीय पुत्र सागर कुमार तथा हरपुर थाना के कोरैया टोला निवासी रामअयोध्या महतो के 20 वर्षीय पुत्र अनु कुमार के रूप में बताया गया है। एसएसबी ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर कार्यवाई करते बॉर्डर पिलर संख्या 387 /05 से करीब 5 किलोमीटर भारत की ओर चिकनी गांव के पास से 260 ग्राम चरस के जैसा पदार्थ के साथ पल्सर बाइक संख्या BR 22 Q 2786 पर सवार 2 तस्करों को पकड़ा गया है। बताया कि तस्करों के द्वारा रक्सौल से हरपुर गांव की ओर लाया जा रहा था। पकड़े गए समान और तस्करों को पुलिस स्टेशन हरपुर को सौंप दिया गया है।