पूर्वी चम्पारण : पटवन कर रहे घोड़ासहन के किसान की बिजली के चपेट में आने से गयी जान

चम्पारण टुडे के लिए घोड़ासहन से टुनटुन कुमार सिंह की रिपोर्ट  बारिश नही होने से परेशान किसान की बिजली की चपेट में आने गयी जान। बारिश नहीं होने से किसान परेशान था। जिसको लेकर किसान खेत में मोटर से पानी पटाने गया था। जहाँ बिजली की चपेट में आने से उसकी जान चली गयी। घटना पूर्वी चम्पारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर लौखान गांव की बताई जा रही हैं। मृत किसान की पहचान लक्ष्मीपुर लौखान निवासी हरिश्चन्द्र प्रसाद यादव के 32 वर्षीय पुत्र शशिभूषण कुमार के रूप में बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी..........

पूर्वी चम्पारण : पटवन कर रहे घोड़ासहन के किसान की बिजली के चपेट में आने से गयी जान

चम्पारण टुडे के लिए घोड़ासहन से टुनटुन कुमार सिंह की रिपोर्ट 
बारिश नही होने से परेशान किसान की बिजली की चपेट में आने गयी जान। बारिश नहीं होने से किसान परेशान था। जिसको लेकर किसान खेत में मोटर से पानी पटाने गया था। जहाँ बिजली की चपेट में आने से उसकी जान चली गयी। घटना पूर्वी चम्पारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर लौखान गांव की बताई जा रही हैं। मृत किसान की पहचान लक्ष्मीपुर लौखान निवासी हरिश्चन्द्र प्रसाद यादव के 32 वर्षीय पुत्र शशिभूषण कुमार के रूप में बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजने की करवाई में जुट गई हैं। इधर घटना के बाद मृतक के घर पर सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी सहित सभी का रोरोकर बुरा हाल है। मृतक 6 भाइयों व एक बहन में 5वें नम्बर पर था। उनके 8 वर्ष व 6 वर्ष के दो पुत्र हैं। बताया जाता है कि मृतक शशिभूषण खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था। उनके नही रहने से परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना की जानकारी देते घोड़ासहन थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि बिजली के चपेट में आने से किसान की मौत की सूचना मिली है। जिसके बाद पुलिस द्वारा उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है।