पूर्वी चम्पारण : घोड़ासहन थाना क्षेत्र के युवक का पुणे में हत्या कर लाश को गायब करने का मामला आया सामने, दिया आवेदन 

चम्पारण टुडे /घोड़ासहन।  घोड़ासहन थाना क्षेत्र के युवक का पुणे में हत्याकर लाश को गायब कर देने का एक मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर युवक के पिता ने थाने में आवेदन दिया है। अपने दिए आवेदन में बसवरिया.......

पूर्वी चम्पारण : घोड़ासहन थाना क्षेत्र के युवक का पुणे में हत्या कर लाश को गायब करने का मामला आया सामने, दिया आवेदन 

चम्पारण टुडे /घोड़ासहन। 
घोड़ासहन थाना क्षेत्र के युवक का पुणे में हत्याकर लाश को गायब कर देने का एक मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर युवक के पिता ने थाने में आवेदन दिया है। अपने दिए आवेदन में बसवरिया निवासी युवक के पिता कामेश्वर प्रसाद ने बताया है कि करीब 7 माह पूर्व मुन्ना कुशवाहा पति पत्नी मिलकर बहला फुसलाकर उनके पुत्र रोहित कुमार को पुणे ले गए। करीब चार माह पूर्व तक रोहित कुमार से फ़ोन पर वार्ता होती रही। बात नहीं होने के कारण जब फ़ोन मिलाकर मुन्ना कुशवाहा से इसके सम्बन्ध में जानकारी मांगी, तो बताया गया कि काम पर गया है। इधर जब मुन्ना कुशवाहा को बसवरिया में देखा और अपने पुत्र रोहित कुमार के सम्बन्ध में पूछा तो बताया कि जब पुणे जायेंगे तो बात करा देंगे। लेकिन जब दबाव दे कर पूछा तो बताया कि रोहित मर गया। आवेदन में मुन्ना कुशवाहा पति पत्नी सहित घर के चार लोगो को साजिस रचकर मारने का आरोप लगाया है।