पूर्वी चम्पारण : छत्तीसगढ़ नारकोटिक्स कनेक्शन में राडार पर हैं घोड़ासहन के कई सफेदपोश, कई अभी से ही भूमिगत
........... छत्तीसगढ़ में लाखों रुपये मूल्य के नारकोटिक्स बरामदगी का तार घोड़ासहन से जुड़ा हुआ है। जिसको लेकर छत्तीसगढ़ एसटीएफ घोड़ासहन पहुंची। जिसमे एक युवक के घर से वॉकी टॉकी, तौलने का यंत्र, एटीएम कार्ड........................

घोड़ासहन, पूर्वी चम्पारण।
कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ पुलिस घोड़ासहन में डेरा डाले हुआ है। मामला नारकोटिक्स से जुड़ा हुआ है। छत्तीसगढ़ में लाखों रुपये मूल्य के नारकोटिक्स बरामदगी का तार घोड़ासहन से जुड़ा हुआ है। जिसको लेकर छत्तीसगढ़ एसटीएफ घोड़ासहन पहुंची। जिसमे घोड़ासहन डाक घर के पास एक युवक के घर से वॉकी टॉकी, तौलने का यंत्र, एटीएम कार्ड कई बिल सहित अन्य सामग्री बरामद करने की बात भी कही जा रही है। वहीं संदिग्ध लोगो से पूछताछ भी किया गया। बताया जाता है कि ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से सुपर पावर दवा सहित अन्य दवाओं के नाम पर ड्रग्स की सप्लाई की जाती थी। जो घोड़ासहन से देश के अलग अलग स्थानों पर भेजा जाता था। हलाकि पुलिस इस बात से साफ इनकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि छत्तीसगढ़ पुलिस सत्यापन के लिए आयी थी। जो भी हो इससे कई सफेदपोशों के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही है, तो इस तरह के धंधे में जुड़े कई चेहरे भूमिगत हो गए हैं।