पूर्वी चम्पारण : किराना दुकान के आड़ मे चल रहा था गाजा का तस्करी
पप्पू सिंह /चम्पारण टुडे / पकड़ी दयाल पकड़ीदयाल स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ठिकहा गांव में डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ ( गांजा ) व एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ जारी है। विदित हो कि सोमवार को स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि.......
पप्पू सिंह /चम्पारण टुडे / पकड़ी दयाल
पकड़ीदयाल स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ठिकहा गांव में डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ ( गांजा ) व एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ जारी है। विदित हो कि सोमवार को स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि ठिकहा गांव में श्रीराम पूरी व राम स गर पूरी मादक पदार्थ की तस्वीर करते हैं।इसकी सूचना पुलिस ने जिला पुलिस कप्तान को दी, इनके निदेश पर डीएसपी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया, जिसमें अंचलाधिकारी पकड़ीदयाल रोहित कुमार व थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शकुंतला कुमारी को शामिल किया गया।सभी टीम ने ठिकहा में धावा बोलकर श्रीराम पूरी के किराना दुकान के बगल में एक बंद शटर को खोलवाया गया,जहां पैकेट में बनाकर गांजा बरामद हुई, पुलिस उक्त गांजा के साथ श्रीराम पूरी को भी हिरासत में लेकर थाना ल ई जहां गांजा का वजन 320 किलो ग्राम हुआ,वही श्रीराम ने अपने बयान में तस्कर का मुख्य सरगना अपने पिता राम सागर पूरी व अन्य चार का नाम खुलासा किया है। पुलिस ने कांड संख्या 215/24 दर्ज कर मामले की तहकिकात शुरू कर दिया है। छापेमारी दल मे वरीय पदाधिकारी के अलावे बबन कुमार,ओम प्रकाश राम,अनूप कुमार,मनीष कुमार,रवी कुमार,व बंटी कुमार शामिल थे।