पूर्वी चम्पारण : भारत-नेपाल जिला स्तरीय सीमा समन्वय समिति की बैठक आयोजित
सीमा पार की चुनौतियों से निपटने के लिए आपसी सहयोग की एवं समन्वय के उद्देश्य से नेपाल के बीरगंज स्थित पर्सा आईसीपी के हाल मे इंडो नेपाल वार्डर कॉर्डिनेशन कमिटि की उच्चस्तरीय बैठक का अयोजन किया गया। इस बैठक नेपाली सीमावर्ती जिले के पदाधिकारी एवं पूर्वी चम्पारण.......

भारत-नेपाल जिला स्तरीय सीमा समन्वय समिति की बैठक आयोजित
सीमा पार की चुनौतियों से निपटने के लिए आपसी सहयोग की एवं समन्वय के उद्देश्य से नेपाल के बीरगंज स्थित पर्सा आईसीपी के हाल मे इंडो नेपाल वार्डर कॉर्डिनेशन कमिटि की उच्चस्तरीय बैठक का अयोजन किया गया। इस बैठक नेपाली सीमावर्ती जिले के पदाधिकारी एवं पूर्वी चम्पारण तथा पश्चिम चम्पारण जिला के वरीय पदाधिकारी सम्मिलित हुए ।
बैठक में सीमा सुरक्षा, जाली नोट, आर्म्स, ड्रग्स एण्ड नारकोटिक्स, लिकर, तम्बाकू एवं अन्य अवैध वस्तुओं की तस्करी नियंत्रण, कॉस बोर्डर काईम कन्ट्रोल, मोस्ट वांटेड अपराधियों के धर पकड़, विदेशी नागरिकों और संदिग्ध लोगों की अवैध आवाजाही एंव अवांछित गतिविधि पर रोक तथा आपसी सूचनाओं के आदान-प्रदान और आपसी सहयोग संबंधित मुद्दों पर गहन विमर्श किया गया।
बैठक की संयुक्त अध्यक्षता पर्सा जिला के सीडीओ एवं जिलाधिकारी पूर्वी चम्पारण के द्वारा किया गया। बैठक के वाद संयुक्त रूप से दोनों जिलाधिकारी ने बताया कि वार्ता काफी सौहार्दपूर्ण और सकरात्मक माहौल में हुई है जिससे आने वाले समय में क्रॉस बॉर्डर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने में काफी सहयोग मिलेगी।
बैठक के प्रारंभ में जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण एवं जिलाधिकारी पश्चिमी चंपारण के द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 के अवसर पर नेपाल के तरफ से प्राप्त सहयोग के लिए उपस्थित नेपाली सिस्टम मंडल का धन्यवाद किया गया ।
बैठक में पर्सा एवं बारा जिला के सीडीओ सहित नेपाली शिष्टमण्डल के साथ पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी चंपारण के जिलाधिकारी, बगहा के पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त नगर निगम मोतिहारी,अपर समाहर्ता, सदर एसडीओ मोतिहारी, एसडीओ रक्सौल,डीसीएलआर रक्सौल,एसडीपीओ ,डीएफओ, उत्पाद अधीक्षक पूर्वी चंपारण, एसएसबी कमांडेंट, सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।
आज दिनांक 29.06.2024 को जिला प्रोबेशन कार्यालय, मोतिहारी के कार्यालय प्रधान श्री शंभू मंडल, प्रधान प्रोबेशन पदाधिकारी और सिकरहना के कार्यालय प्रधान, श्रीमती प्रतिभा कुमारी, प्रोबेशन पदाधिकारी, साथ में श्री विजय कुमार राय, प्रोबेशन पदाधिकारी, मोतिहारी द्वारा प्रोबेशन कार्यालय मोतिहारी के परिसर में प्रोबेशन ऑफ ऑफेन्डर्स एक्ट 1958 विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार मोतिहार श्री राजेश कुमार दूबे द्वारा किया गया। कार्यशाला में न्यायिक दण्डाधिकारी श्री राजेश कुमार वर्णवाल और जिला अभियोजन पदाधिकारी मोतिहारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी मोतिहारी, अधीक्षक केन्द्रीय कारा मोतिहारी तथा अन्य अभियोजन पदाधिकारी एवं अधिवक्ता गण भी शामिल हुए।
कार्यशाला में प्रोबेशन ऑफ ऑफेन्डर्स एक्ट 1958 के विभिनन प्रावधान…