पूर्वी चम्पारण : बोरे में मिला इंटर के छात्र शव, चाकू गोदकर निर्मम हत्या, घोड़ासहन थाना क्षेत्र की घटना
टुनटुन कुमार सिंह /चम्पारण टुडे /घोड़ासहन। जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की अहले सुबह घोड़ासहन थाना क्षेत्र के ललुआ में धान के खेत मे बोरा में लपेटा हुआ युवक का शव देखकर सनसनी फैल गया। जानकारी मिलते ही शव को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुचकर शव को कब्जे में लेकर करवाई में जुट गई है। मृतक छात्र इंटर का स्टूडेंट बताया जा रहा है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम.........
टुनटुन कुमार सिंह /चम्पारण टुडे /घोड़ासहन।
जिले में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की अहले सुबह घोड़ासहन थाना क्षेत्र के ललुआ में धान के खेत मे बोरा में लपेटा हुआ युवक का शव देखकर सनसनी फैल गया। जानकारी मिलते ही शव को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुचकर शव को कब्जे में लेकर करवाई में जुट गई है। मृतक छात्र इंटर का स्टूडेंट बताया जा रहा है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र के ललुआ स्कूल के समीप धान के खेत का बताया जा रहा है। शव की पहचान निमुइया गांव के रामजी साह के 21 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में बताया गया है। जो मोतिहारी में रहकर इंटर की पढ़ाई करता था तथा लोन दिलवाने का भी काम करता था। परिजनों के अनुसार कल शाम को जन्माष्टमी का मेला देखने गया था। मेला देखकर घर लौटने पर दोनो भाई एक ही मोबाइल के हॉट शॉप्ट से जोड़कर 11 बजे तक मोबाइल चलाया। उसके बाद सोने चला गया। सुबह में भाई का निर्मम हत्या किया शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। युवक का शव घर से कुछ ही दुरी पर धान के खेत से बोरा में लपेटा हुआ मिला।