पूर्वी चम्पारण : कांवरियों की सेवा के लिए देवापुर में लगेगा जन सुराज सेवा शिविर
पताही। तेरस एवं अनंत चतुर्दशी पर बागमती नदी के संगम घाट देवापुर से शुरू होने वाले जलबोझी मेला को लेकर जन सुराज प्रखंड कमेटी के सदस्यों द्वारा कांवरिया सेवा शिविर आयोजन को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक लोगों के साथ बैठक किया। इस दौरान कांवरिया सेवा शिविर के तैयारी को लेकर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी इंजीनियर संजय कुमार ने जगहों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि तेरस एवं अंनत चतुर्दशी के अवसर पर संगम घाट से जलबोझी करने पहुंचने वाले बोल बम कांवरियों के लिए नि: शुल्क सेवा शिविर.........
:: 14 से होगा कांवरिया सेवा शिविर का शुभारंभ
:: कांवरिया सेवा शिविर में सभी व्यवस्था रहेगी निःशुल्क
:: देवापुर में श्रद्धालुओं की सेवा में मौजूद रहेंगे 60 जन सुराजी वॉलेंटियर्स
पताही। तेरस एवं अनंत चतुर्दशी पर बागमती नदी के संगम घाट देवापुर से शुरू होने वाले जलबोझी मेला को लेकर जन सुराज प्रखंड कमेटी के सदस्यों द्वारा कांवरिया सेवा शिविर आयोजन को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक लोगों के साथ बैठक किया। इस दौरान कांवरिया सेवा शिविर के तैयारी को लेकर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी इंजीनियर संजय कुमार ने जगहों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि तेरस एवं अंनत चतुर्दशी के अवसर पर संगम घाट से जलबोझी करने पहुंचने वाले बोल बम कांवरियों के लिए नि: शुल्क सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
सेवा शिविर में कांवरियों को फल, चाय, शुद्ध पेयजल, लाइट, टेंट, मेडिकल कैंप आदि का प्रबंध किया जाएगा। सेवा शिविर 14 सितंबर से 16 सितंबर तक चलेगा। वहीं मीडिया प्रभारी संतोष राउत ने बताया कि श्रद्धालुओं को संगम घाट पर आने के बाद कोई असुविधा न हो, इसके लिए प्रबंधन ने 60 जन सुराजी वॉलेंटियर्स की जिम्मेदारी तय कर दी है। इस संबंध में जरूरी बैठक कर व्यवस्था से जुड़े सभी वॉलेंटियर्स को उनकी जिम्मेदारी बता दी गई। उन्हें कब से कब तक अपनी जिम्मेदारी के लिए मुस्तैद रहना होगा, यह भी बताया गया। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी निःशुल्क सेवा शिविर लगाया जायेगा। संगम घाट पर जलबोझी करने आने वाले डाक बम व जेनरल कांवरियों के लिये शुद्ध पेयजल, चाय, शर्बत, फल, मेडिकल जांच, आदि की व्यवस्था रहेगा।
मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर सिंह, जिला उपाध्यक्ष रविशंकर मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा, संगठन महासचिव रागिब अहसन, युवा अध्यक्ष दसरथ चौरसिया, प्रखंड उपाध्यक्ष मोहम्मद फखरुद्दीन, पीके यूथ क्लब कोऑर्डिनेटर नीरज झा, राजीव झा, रजनीश कुमार, संजय कुमार सिंह, राजेश यादव, गणेश राउत, हीरा दास, रोहित ठाकुर, लक्ष्मी साह, अशोक ठाकुर, अनिल सिंह तथा स्थानीय ग्रामीण आदि मौजूद रहे।