पूर्वी चम्पारण : रक्सौल सुगौली रेलखंड के फाटक 14 ए पर तैनात गेट मैन को बदमाशों ने मारी गोली

रक्सौल सुगौली रेल खंड के मसानाडीह हाल्ट के फाटक संख्या 14 ए पर कार्यरत गेट मैन अंसारुल हक़ को अपराधियों ने गोली मार कर बुरी तरह घायल कर दिया है। गोली अंसारुल हक के सीने से आर पार हो गई है। घायल गेटमैन का इलाज रक्सौल के एसआरपी हॉस्पिटल में चल रहा है। घायल के परिजनों ने बताया कि घटना के कारणों का स्पष्ट रूप से नहीं बता सकते। गेट मैन रात्रि ड्यूटी हेतु घर.........

पूर्वी चम्पारण : रक्सौल सुगौली रेलखंड के फाटक 14 ए पर तैनात गेट मैन को बदमाशों ने मारी गोली

रक्सौल सुगौली रेल खंड के मसानाडीह हाल्ट के फाटक संख्या 14 ए पर कार्यरत गेट मैन अंसारुल हक़ को अपराधियों ने गोली मार कर बुरी तरह घायल कर दिया है। गोली अंसारुल हक के सीने से आर पार हो गई है। घायल गेटमैन का इलाज रक्सौल के एसआरपी हॉस्पिटल में चल रहा है। घायल के परिजनों ने बताया कि घटना के कारणों का स्पष्ट रूप से नहीं बता सकते। गेट मैन रात्रि ड्यूटी हेतु घर से पांच बजे चले गए थे। ड्यूटी पर जाने के बाद कोई बात चीत नहीं हुई। घटना लगभग 12 बजकर 30 मिनट की बताई जा रही है। अपराधियों ने इन्हें गोली मार फरार हो गए। घायल के द्वारा रेलवे के सुरक्षा अधिकारियों को फोन कर बताया गया। आरपीएफ व जीआरपी के सुरक्षाबल के द्वारा इनको एसआरपी हॉस्पिटल लाया गया। हॉस्पिटल लाने के बाद घायल के परिजनों को सूचना दी गई। वही घटना के संबंध में पुलिस जांच में जुट गई है। घायल अंसारुल हक़ के परिजनों ने बताया कि घायल के पिता फिरोज आलम की भी 24 साल पहले 2000 में अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।