पूर्वी चम्पारण : पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक

आज दिनांक 26 नवंबर 2022 को मेहसी प्रखंड क्षेत्र के परसौनी दिवाजित पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक मुखिया रोशन आरा की ...............

 पूर्वी चम्पारण : पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक

पूर्वी चम्पारण, बिहार।
आज दिनांक 26 नवंबर 2022 को मेहसी प्रखंड क्षेत्र के परसौनी दिवाजित पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक मुखिया रोशन आरा की अध्यक्षता में संपन्न की गई।  इस बैठक में समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास निगम, यूनिसेफ के सहयोग से सेव द सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक हामिद रजा भी मौजूद थे।

इस अवसर पर श्री रजा ने उद्देश्यों को बताते हुए कहा कि बाल अधिकारों के प्रति सामुदायिक जागरूकता एवं चेतना सुजीत करना, बाल संरक्षण समिति का उद्देश्य है। बच्चों के हित में माता-पिता एवं समुदाय के व्यवहार गत बदलाव को बढ़ावा देना, समुदाय में बाल अधिकारों के हनन के मामलों की रिपोर्टिंग करना, आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करना और अगर जरूरी हो तो इसे उपयुक्त अधिकारी के पास अग्रसारित करना, बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों एवं योजनाओं के प्रति समुदाय को जागरूकता बढ़ाना बाल संरक्षण समिति के उद्देश्यों में शामिल है। इस अवसर पर श्री रज़ा ने कहा कि पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति के कार्य एवं दायित्व को बारे में बताया कि पंचायत स्तर पर बाल संरक्षण के सजग प्रहरी के तौर पर काम करना तथा बाल संरक्षण संबंधित सेवाओं की अनुश्रवण करना, संबंधित पंचायत में बाल संरक्षण की स्थिति में सुधार के उपायों की अनुशंसा करना, समेकित बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों तथा बाल विवाह, बाल श्रम, बाल व्यापार, बालिका भ्रूण हत्या आदि से संबंधित बाल संरक्षण कानूनों के समुचित एवं प्रभावी कार्यान्वयन हेतु रणनीति बनाना। बच्चों के हित के लिए समुदाय आधारित संसाधनों को  सुदृढ़ करना सहित अन्य कार्यों के बारे में बताया गया।



इस बैठक में कुल 3 प्रस्ताव पारित किए गए :-
1. बाल अधिकारों के जागरूकता के लिए दिनांक 5 दिसंबर 2022 को परसौनी देवाजित पंचायत के सभी विद्यालयों में बच्चों के द्वारा बाल अधिकारों की जागरूकता के लिए रैली निकाली जाएगी।
 
2. बाल संरक्षण समिति की प्रत्येक माह नियमित बैठक की तिथि निर्धारित की गई।

3. पंचायत के अंदर विषम परिस्थिति में रहने वाले बच्चों की पहचान कर उसकी सूची  जिला बाल संरक्षण समिति को समर्पित की जाएगी।

इस बैठक में पंचायत समिति सदस्य कन्हैया शर्मा, प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता इकबाल हुसैन, विकास मित्र पंकज कुमार,  सम्मानित व्यक्ति आरती कुमारी, दीनानाथ सहनी अपनापन,  बाल संसद- मीना मंच और किशोरी समूह के आकांक्षा कुमारी, आयशा खातून, राजनंदिनी कुमारी,  मनीषा कुमारी, सचिन कुमार , ऋषभ कुमार, उपसरपंच अनिता कुमारी ,आंगनवाड़ी सेविका विनीता कुमारी सहित अन्य बाल संरक्षण समिति के सदस्य मौजूद थे।