पूर्वी चम्पारण : एसएसबी ने बच्चों व शिक्षकों के साथ की बैठक, बच्चों के शिक्षा पर दिया जोर
चम्पारण टुडे /घोड़ासहन। 71वीं वाहिनी एसएसबी जोलगांवा बीओपी के जवानों ने यू एच एस पिपरा के शिक्षकों तथा छात्रों के साथ एक बैठक किया। बैठक की अध्यक्षता कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर राजनंदन सिंह ने की। बैठक में उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र का समुचित विकास तभी होगा जब सीमावर्ती क्षेत्र के लोग शिक्षा को महत्व देंगे। अपने परिवार के सभी लोगों को शिक्षित करेंगे। शिक्षा के .......
चम्पारण टुडे /घोड़ासहन।
71वीं वाहिनी एसएसबी जोलगांवा बीओपी के जवानों ने यू एच एस पिपरा के शिक्षकों तथा छात्रों के साथ एक बैठक किया। बैठक की अध्यक्षता कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर राजनंदन सिंह ने की। बैठक में उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र का समुचित विकास तभी होगा जब सीमावर्ती क्षेत्र के लोग शिक्षा को महत्व देंगे। अपने परिवार के सभी लोगों को शिक्षित करेंगे। शिक्षा के अभाव के कारण ही युवा भटक जाते हैं और गलत राह पर चलने लगते हैं। कहा लड़कियों को शिक्षित करना बहुत जरूरी हैं। खासकर सीमावर्ती क्षेत्र में अशिक्षा के कारण लोग गलत रास्तों पर उतर जाते है। उन्होंने कहा शिक्षा का महत्व सभी को समझना चाहिए तथा अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास करना चाहिए। साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र में बढ़ रहे तस्करी एवं मादक पदार्थों की तस्करी एवं सेवन की रोकथाम को लेकर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में एसएसबी पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है। इसमें ग्रामीणों का सहयोग बहुत जरूरी है। वही स्कूली बच्चों ने इस 15 अगस्त को एक-एक पौधा लगाने का संकल्प लिया। बैठक में हेड कांस्टेबल अमर सिंह, शिक्षक कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, राजकिशोर प्रसाद, राधारमन हिमांशु, प्रज्ञा किरण, अनामिका कुमारी सहित एसएसबी जवान उपस्थित थे।